धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी।  मध्य प्रदेश के निवाड़ी में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला है। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें महिला पुरुष सहित 9 लोग घायल हो गए। इन घायलों को झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज काट जांच शुरू की है।

बड़ा हादसा : तालाब में नहाने गईं थीं 2 युवतियां, डूबने से हुई दोनों की मौत, परिवार में पसरा मातम

मामला निवाड़ी के मुड़ारा गांव का है। जहां गांव के दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर चार दिन पहले झगड़ा हुआ था। जिस पर पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर क्रॉस केस कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। लेकिन इसके बाद भी दोनों पक्षों में विवाद शांत नहीं हुआ। जिसको लेकर सोमवार शाम को दोनों पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया की दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से हमला कर दिया।

डिप्रेशन में युवक ने काटा गला: खून से लथपथ खुद पहुंचा घर, परिजनों के उड़े होश, अस्पताल में कराया भर्ती 

जिसमें महिला सहित नौ लोग घायल हो गए। जिनको गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कॉलेज रेफेर कर दिया गया। वहीं अंकुश यादव ने दूसरे पक्ष के अनिरुद्ध यादव समेत अन्य लोगों पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर पहुंचे निवाड़ी एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m