संजय विश्वकर्मा, उमरिया। जिले में जमीनी विवाद में शुरू हुई मामूली लड़ाई खूनी झड़प तक पहुंच गई। उसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे और धारदार चले। खूनी झड़प में 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जिसमें चार घायलों की स्थिति चिंताजनक होने के कारण जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।
मामला जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर दूर करकेली का है।जहां 13 अक्टूबर की सुबह 11 बजे करकेली सेंट्रल बैंक के पास जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्षो की ओर से जमकर लाठी डंडे और धारदार हथियार चलने लगे। स्थनीय लोगों ने घायलों को उमरिया जिला चिकित्सालय में लाया,जहां 4 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज जबलपुर रेफेर कर दिया गया है।