Patna News: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र के आकाशवाणी रोड, खाजपुरा इलाके में गुरुवार की सुबह मामूली कहासुनी ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और मामला खूनी संघर्ष में बदल गया। रास्ते को लेकर हुए विवाद में दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे, रॉड और धारदार हथियार चले, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए लोकनायक जयप्रकाश (LNJP) अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, झगड़े में संजय सिंह, जो कि CRPF के डीआईजी अजय सिंह के भाई हैं, गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सुबह करीब 10 बजे रास्ते को लेकर बहस शुरू हुई और विवाद इतना बढ़ गया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया। संजय सिंह का कहना है कि इस पूरे हमले की तस्वीर उनके मकान में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है।

वहीं, दूसरे पक्ष का भी दावा है कि रास्ते का विवाद नया नहीं है, बल्कि पिछले दो वर्षों से यह मामला SDO कोर्ट में लंबित है। अमित सिंह, जो दूसरे पक्ष से घायल हुए हैं, ने आरोप लगाया कि मारपीट की पहल संजय सिंह और उनके परिजनों ने की। झगड़े में बीच-बचाव करने आए अमित सिंह और उनके बेटे आयुष सिंह भी बुरी तरह जख्मी हो गए। लोहे की रॉड से हमले के कारण दोनों के हाथ फ्रैक्चर हो गए और शरीर पर भी गंभीर चोटें आई हैं।

फिलहाल दोनों पक्षों ने शास्त्रीनगर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि शिकायतों के आधार पर जांच की जा रही है और CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घटनास्थल पर हुई मारपीट के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- ‘मुसलमानों को भी डिप्टी सीएम बनने का अधिकार’, मुकेश सहनी के दावे पर पप्पू यादव का बड़ा बयान, राहुल को बताया देश का आइकन