कपिल मिश्रा,शिवपुरी/भूपेंद्र सिंह,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में विवाद के बाद मारपीट का मामला सामने आया है। पहली घटना शिवपुरी से है, जहां बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सांपरारा में चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे और पथराव हुए, जिसमे कई लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं इधर ग्वालियर में एक होटल में कस्टमर और स्टाफ के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
शिवपुरी में पुराने चुनावी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सांपरारा में चुनावी रंजिश को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दो पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी डंडे से लेकर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना में दोनों पक्षों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बैराड़ नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। मामले में पुलिस ने एक पक्ष के फरियादी भगवान सिंह की रिपोर्ट पर 11 लोगों पर और दूसरे पक्ष के फरियादी बृजमोहन यादव की रिपोर्ट पर 21 लोगों के विरुद्ध मारपीट और बलवा की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
ओंकारेश्वर में हादसा: नर्मदा नदी में डूबा श्रद्धालु, पुलिस और गोताखोरों की टीम कर रही तलाश
ग्वालियर में होटल के कस्टमर और स्टाफ के बीच कहासुनी के बाद मारपीट
वहीं इधर ग्वालियर में एक होटल में कस्टमर और स्टाफ के बीच हुई कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि देर रात होटल में विवाद के बाद मारपीट हुई है। पड़ाव थाना क्षेत्र के होटल होरीजोन एम का मामला बताया जा रहा है। नशे में धुत होकर मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया है। मारपीट के इस मामले की शिकायत अभी पुलिस के पास नहीं पहुंची है। फिलहाल वायरल वीडियो पुलिस के पास भी पहुंचा है, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus