वीरेन्द्र गहवई, बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तिफरा क्षेत्र में अवैध शराब को लेकर हुए विवाद में एक युवक की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, किशन यादव और साहिल खटीक दोस्त थे। बीती रात लगभग 3 बजे दोनों सीपत लूथरा से बिलासपुर के तिफरा इलाके में अवैध रूप से शराब खरीदने के लिए पहुंचे। यहां शराब पीने की तलाश में शराब दुकान के पास पहुंचे और ब्लैक में शराब लेने के लिए वहां मौजूद युवकों से संपर्क किया। युवकों ने एक पाव शराब की कीमत 250 रुपये बताई। किशन और साहिल ने शराब की कीमत अधिक होने की आपत्ति जताई।

इतने में बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। साहिल खटीक को इतना पीटा गया कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। किशन यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें आंख और मुंह के पास चोट के साथ-साथ शरीर में भी चोट के निशान हैं। घटना के बाद घायल किशन यादव को सिम्स अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।