देवास। मध्य प्रदेश में देवास जिले के बरोठा थाना अंतर्गत ग्राम में सिंचाई करने की बात को लेकर तीन भाइयों के बीच विवाद हो गया है। बातचीत से शुरू हुआ विवाद कब मौत में बदल गया ये भाइयों को पता ही नहीं चला और सगे भाई ने अपने ही भाई की हत्या करदी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
जिले के बरोठा थाना अंतर्गत आने वाले गांव सिरोल्या में खेत में पानी छोड़ने को लेकर तीन भाइयों के बीच विवाद हो गया। कुछ ही देर में विवाद मारपीट तक पहुंच गया। जिसमें दो भाइयों को चोट आई। घायलों को जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो एक भाई विनोद पटेल (45) को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे भाई मुरारीलाल पटेल को गंभीर घायल होने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
भोपाल में बन रही हाईटेक गौशाला: 10 हजार गायों को मिलेगा आश्रय, कलेक्टर ने किया निरीक्षण
इधर मामले सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है की बड़े भाई सदाशिव और उसके भाई मुरारी का विवाद हुआ था। जिनमें सबसे छोटे भाई विनोद पटेल की मौत हो गई। आरोपी बड़ा भाई सदाशिव पटेल, राजकुमार सदाशिव पटेल, रामसबा बाई सदाशिव पटेल पर पुलिस ने बरोठा थाना में हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक