संदीप शर्मा,विदिशा। विदिशा जिले में दो परिवारों में खूनी संघर्ष के बाद एक शख्स की मौत हो गई। मौत के विवाद को देखते हुए पुलिस की उपस्थिति में मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। इधर शाजापुर के उमरोद गांव में नाले में डूबने से दो मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई।

पहला मामला विदिशा जिले के ग्राम चीरखेड़ा में 23 जनवरी को नाली जैसे मामूली विवाद के बाद दो परिवारों में खूनी संघर्ष हुआ था। जिसमें एक ही परिवार के चार लोगों को गंभीर चोट आई थी। इन्हीं में से एक गंभीर घायल गोपाल को भोपाल रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। उसके शव को गांव लाया गया अंतिम संस्कार के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस को यहां तैनात किया गया था। खुद सीएसपी विकास पांडे भी गांव में मौजूद थे। करारिया थाना टीआई अरुणा सिंह भी पुलिस बल के साथ मौजूद थे।

Read More : MP Crime News: मर्डर के दो आरोपी गिरफ्तार, इधर पुलिस के हत्थे चढ़े गैंगरेप के तीन आरोपी, GRP की गिरफ्त में आया 4 साल से फरार बदमाश 

परिवार के सदस्य ने बताया कि नाली के मामूली विवाद पर शोभाराम और उनके परिवार के सदस्यों जिनमें महिलाएं भी शामिल थी लाठी डंडे से मारपीट की थी। पुलिस ने उस वक्त मामले को गंभीरता से नहीं लिया। इस मामले में सीएसपी विकास पांडे ने बताया कि घटना के बाद हत्या के प्रयास की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था। मौत के बाद धारा में इजाफा किया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।

Read More : अजब एमपी की गजब पुलिस: पीट पीटकर युवक की कर दी निर्मम हत्या, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे, इधर मौत के बाद हरकत में आई पुलिस 

आलोक श्रीवास्तव, शाजापुर। जिले के आला उमरोद गांव में आज नाले में डूबने से दो बालिका की मौत हो गई। रिश्ते में सगी बहनें गांव के देवीलाल की बेटी थी। दोनों आज खेलते खेलते घर के पास बने नाले के पास पहुंची थी। इसी दौरान एक बालिका का पैर फिसल गया और वह पानी में डूबने लगी तभी दूसरी बालिका भी उसे बचाने के लिए नाले में कूद गई। आसपास मौजूद दूसरे बच्चों ने ग्रामीणों को डूबने की खबर दी। ग्रामीणों इन्हें पानी से निकालकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने मृत्यु की पुष्टि कर दी। कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus