सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। शासकीय कब्जे की जमीन की जोताई को लेकर शुरू हुआ विवाद कुछ ही देर में उग्र हो गया और दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे. इस मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया है. मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ें : मानसून सत्र में वित्त विभाग लाएगा पांच विधेयक, पेंशन फंड और ग्रोथ एण्ड स्टेबिलिटी एक्ट लाने वाला देश का पहला राज्य होगा छत्तीसगढ़…

घटना बलरामपुर जिले के सनावल थाना अंतर्गत कुंदरू गांव की है, जहां रविवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई. घटना की सूचना मिलते ही सनावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने दोनों पक्षों से कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. घायलों का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है, जहां तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

दरअसल, विवाद की जड़ एक शासकीय जमीन है, जिस पर दोनों पक्ष अपना अधिकार जताते आ रहे थे. रविवार को एक पक्ष द्वारा खेत की जोताई की जा रही थी, जिसे लेकर दूसरा पक्ष विरोध करने पहुंचा. पहले कहासुनी हुई और फिर मामला देखते ही देखते हिंसक हो गया. दोनों ओर से लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गए.

थाना प्रभारी गजपति मिर्रे ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है. दोनों पक्ष के तरफ से आवेदन आए हैं. काउंटर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. 7 लोगों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.