उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में ईट पत्थर के साथ जमकर लाठी-डंडे चले. जिससे घटना में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जबकि डॉक्टरों ने तीन गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ से हटा दिया गया. फिलहाल मामले में पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

दरअसल पूरा मामला जनपद के फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द की है. जहां आज रविवार को सुबह लगभग 10-11 बजे के आस पास सार्वजनिक रास्ते की जमीन पर अजीत यादव, रमाशंकर यादव और सुरजीत यादव समेत अन्य लोग निर्माण करने लगे. जिसको लेकर विवाद हो गया और जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि विवाद तीन महीने से चला आ रहा है. जिसे राजस्व महकमा सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन नाकाम रहा.

मामले में पीड़ित महेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि अजीत यादव समेत अन्य लोग रास्ते में मकान बना रहे थे, हम लोग मना कर रहे थे कि दो फीट छोड़कर बनाओ. आरोप है कि वहां पर सरकारी नाली थी, जिसे पाट कर निर्माण कर रहे थे. इसी बात वो लोग मारपीट किए. जिसमें 15-20 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से चार घायलों को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाया गया है. वहीं मामले को लेकर फतनपुर थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा तहरीर प्राप्त कर 14 से 15 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखा जा रहा है.

घटना को लेकर एडिशनल एसपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि फतनपुर थाना क्षेत्र के बेहदौल खुर्द गांव मैं दो पक्षों में मारपीट हुई है. जिसमें एक पक्ष के लोग घायल हुए हैं. जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है सभी लोगों को सामान्य चोटें आई हैं. पीड़ित की ओर से प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. मामले में जांच के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. उन्होंने बताया कि रास्ते के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हुई है.

पढ़ें नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –