कुमार इन्दर, जबलपुर। जबलपुर के गढ़ा थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष में एक की मौत होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं घटना में 6 से 7 लोगो को गंभीर चोटें आई हैं. जिन्हें मेडिकल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
इसे भी पढ़ें ः MP में Amphotericin-B इंजेक्शन लगाने के बाद बिगड़ी मरीजों की तबियत, कांग्रेस ने की जांच की मांग
पूरी घटना जिले के गौतम बढ़िया क्षेत्र के महुआ नाला की है. घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि दरमियानी रात गौतम बढ़िया क्षेत्र महुआ नाला के पास 8-10 लोगों में पुराने विवाद को लेकर विवाद शुरू हुआ. विवाद ज्यादा बढ़ने से एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें शारदा चौक निवासी विवेक झारिया 25 की मृत्यु हो गई. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें ः 55 दिन बाद Unlock हुआ इंदौर, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद?
इसे भी पढ़ें ः कोरोना को लेकर राहत भरी खबर, मप्र बीते एक सप्ताह से ग्रीन जोन में पहंचा, पॉजिटिविटी दर 1% से भी कम