टिक्कू लोधी, आरंग- आरंग के अमेठी में स्थित छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउस के गोदाम में आज हमालों के दो गुट में खूनी संघर्ष की स्थिति निर्मित हो गई. सूचना मिलने पर आरंग तहसीलदार मूलचंद चोपड़ा आरंग पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और दोनों गुटों के प्रमुखों से चर्चा की. लगभग साढ़े 4 घंटे की बैठक के बाद तहसीलदार ने बताया कि दोनों गुटों के बीच आपसी सहमति बन गई है और गोदाम में कल से काम चालू हो जाएगा.
बता दें कि गोदाम में होरीलाल लोधी और गणेश बांधे गुट हैं. लोधी गुट पिछले 15 वर्षों से व्यापारियों के नान के चावल की अनलोडिंग और स्टेकिंग करते आ रहा है. पिछले 2 वर्षों से व्यापारी 44 सौ रुपए प्रति लाट हमालों को दे रहे थे, लेकिन इस वर्ष इसे ज्यादा बताते हुए 27 सौ देने की बात कही, लेकिन लोधी गुट 44 सौ पर अड़ा रहा, इससे नाराज व्यापारियों ने बांधे गुट को 27 सौ में अनलोडिंग और स्टेकिंग का ठेका सौंप दिया. इससे नाराज लोधी ग्रुप बांधे गुट को कार्य नहीं करने दे रहा है, जिससे दोनों गुट में पिछले 5 दिनों से तनाव बना हुआ है. आज जब बांधे गुट ने फिर एक ट्रक का माल अनलोडिंग करना शुरू किया, तो लोधी गुट विरोध करने लगा. इससे विवाद बढ़ गया, इससे पहले कि विवाद भयानक रूप लेता, पुलिस बल के साथ तहसीलदार पहुंच गए.