राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज (GMC) परिसर में शुक्रवार देर रात मामूली सी बात ने इतना भयानक रूप ले लिया कि मेडिकल के फ्यूचर डॉक्टर ही एक-दूसरे पर रॉड, डंडे और कुर्सियां लेकर टूट पड़े। वजह? बस एक प्लेट मैगी! कॉलेज के कैफेटेरिया में MBBS के कुछ डे-स्कॉलर और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच मैगी को लेकर कहा-सुनी शुरू हुई। देखते-देखते यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे, रॉड और कैफे की कुर्सियां हथियार बन गईं।

READ MORE: आरक्षक ने दोस्त की पत्नी को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म: महिला को अकेला पाकर घिनौना वारदात को दिया अंजाम, शोर मचाने पर जान से मारने की दी धमकी 

मारपीट में कई छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। एक छात्र को सिर में गहरी चोट लगने के कारण हमीदिया अस्पताल के ICU में भर्ती कराना पड़ा। बीच-बचाव करने की कोशिश करने वाले अन्य छात्र भी चोटिल हुए हैं। सूचना मिलते ही GMC प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। देर रात तक परिसर में तनाव बना रहा। 

READ MORE: Lalluram Impact: वनकर्मियों से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों में 3 पुरुष और 2 महिला शामिल

कॉलेज प्रबंधन ने तत्काल प्रभाव से 15 छात्रों को सस्पेंड कर दिया है। इनमें डे-स्कॉलर और हॉस्टलर दोनों पक्षों के छात्र शामिल हैं। प्रशासन ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही सभी छात्रों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा हुई तो सख्त कार्रवाई होगी।  

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H