सुनील शर्मा,भिण्ड। पुलिस ने प्रेम प्रसंग के चलते चार महीने पहले हुई एक युवक की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस खुलासे में एक पति और दो प्रेमियों वाली एक महिला की अनोखी कहानी सामने आई है। मामला भिण्ड के बिजपुरी गांव का है, जहां अवैध संबंधों के चलते महिला ने अपने एक प्रेमी के साथ मिलकर दूसरे प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया। दरअसल वारदात के वक्त महिला के दो प्रेमी एक ही वक्त पर उसके घर पहुंच गए थे। महिला ने खुद को बचाने के लिए एक का साथ देकर दूसरे की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बिजपुरी गांव में 20 अगस्त 2021 को पुलिस को राघवेंद्र भदौरिया नाम के एक शख्स के बंद घर में से बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी। जिसके बाद देहात थाना पुलिस घर के दरवाजे तोड़कर अंदर दाखिल हुई और वहां एक सड़ी हुई लाश मिली। आसपास जानकारी करने पर पुलिस को जानकारी मिली कि घर का मालिक राघवेंद्र भदौरिया है, जो कि दिल्ली में नौकरी करता है। जबकि उसकी पत्नी ज्योति अपने दो बच्चों के साथ यहां घर में रहती है, लेकिन जिस वक्त घर के अंदर लाश मिली उस वक्त घर पर ज्योति और उसके बच्चे मौजूद नहीं थे और घर पर ताला लगा था। इसके बाद पुलिस ने राघवेंद्र और ज्योति की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस का शक राघवेंद्र की पत्नी ज्योति पर गहरा गया

जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि राघवेंद्र तो लगातार दिल्ली में अपनी ड्यूटी पर मौजूद है। इसके बाद पुलिस का शक राघवेंद्र की पत्नी ज्योति पर गहरा गया। रामबाबू यादव, टीआई थाना देहात को मुखबिर से सूचना मिली कि ज्योति भिंड से गुजरात जाने वाली है। इसी सूचना पर से पुलिस ने ज्योति को भिंड बस स्टैंड से पकड़कर पूछताछ की। ज्योति ने बताया कि जिस व्यक्ति की लाश उसके घर में पुलिस को मिली थी उसका नाम मिटठू था। मिटठू बिजपुरी गांव का ही निवासी था। ज्योति ने बताया कि मिटठू से उसके प्रेम संबंध थे जबकि जितेंद्र नाम के व्यक्ति से भी उनके प्रेम संबंध थे।

गोली मारकर हत्या कर दी और लाश को घर में ही छोड़कर दोनों फरार हो गए

उन्होंने बताया कि जितेंद्र धोंचरा गांव का निवासी है। 15 अगस्त को जितेंद्र और मिटठू दोनों एक ही वक्त में युवती के घर पहुंच गए जहां दोनों का आमना-सामना हो गया। इसके बाद जितेंद्र ने ज्योति के साथ मिलकर मिटठू की गोली मारकर हत्या कर दी और लाश को घर में ही छोड़कर दोनों फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया है, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।