रेणु अग्रवाल, धार। तिरला के ग्राम सियारी में पंचायत चुनाव परिणाम के बाद नव निर्वाचित सरपंच और समर्थकों ने मिलकर पराजित सरपंच प्रत्याशी पर जानलेवा हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में तीर चलने और पथराव के कारण कई लोग घायल हुए हैं। हारे हुए सरपंच हिरका को तीर लगा है जिसकी हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि हिरका समेत तीन लोग गंभीर घायल है, जिन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। वहीं धार जिला अस्पताल में दो लोगों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार 8 जुलाई को मतदान के बाद मतगणना के परिणामों के कारण सियारी में खूनी संघर्ष हो गया। फरियादी प्रेमसिंह पिता शेरखा भाभर निवासी सियारी की रिपोर्ट पर तिरला पुलिस ने जीते हुए सरपंच कमरु पिता नानुराम, छितु पिता नगु, मेहताब पिता नगु, सोहन पिता सुरभान, अंतरसिंह पिता नानुराम, सुनील पिता अंतरसिंह, रेवसिंह पिता भीमा निवासी ग्राम सियारी के खिलाफ धारा-147, 148, 149, 294, 323 व 307 भादवि के तहत केस दर्ज किया है।

तीर के हमले से घायल

ये हुए घायल
घटना में आरोपियों ने चुनाव की बात को लेकर फरियादी व मजरुहों को तीर कमान व लट्ठ से मारपीट कर चोट पहुंचाई। इसमें हारे हुए सरपंच हिरका पिता सिवलीया को पेट में बाये तरफ तीर लगा है। इस कारण हिरका की स्थिति गंभीर है। जिसे इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है। वहीं रेशम पिता शेरखा को सीधे हाथ में व रिसा पिता शेरखा भाभर निवासी ग्राम सियारी को भी मारपीट के कारण चोट आई है। इन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया है। तिरला टीआई भागचंद तंवार पुलिस बल के साथ ग्राम सियारी पहुंचे और मौका मुआयना किया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों से बात की। घटना के बाद दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने के लिए कहा गया है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus