लखनऊ. भले ही यूपी की योगी सरकार उत्तर प्रदेश में राम राज स्थापित करने के लाख दावे करे लेकिन उसके इन दावों की पोल पार्टी के नेता औऱ उनके रिश्तेदार ही खोल दे रहे हैं. ऐसे ही एक कारनामे में बांदा की नरैनी विधानसभा सीट के भाजपा विधायक के भाई को पुलिस ने वसूली करते हुए गिरफ्तार किया है.

बांदा जिले के नरैनी कस्बे में बालू से भरे ट्रकों से अवैध वसूली की शिकायत पुलिस को लंबे अरसे से मिल रही थी. पुलिस ने जब इस मामले में छापेमारी की तो उसके हत्थे कुछ युवक चढ़े. जिनमें एक सज्ज्न स्थानीय विधायक के चचेरे भाई था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों में विशाल, दीपू तिवारी, उमाशंकर औऱ अंकित हैं. जिनमें विशाल स्थानीय विधायक का चचेरा भाई है.

गिरफ्तार लोगों के कब्जे से पुलिस ने एक जीप बरामद की है. उधर विधायक का रटा रटाया जवाब है कि पुलिस जबरन उनके परिवार को झूठे मामले में फंसा रही है. जबकि पुलिस ने उनके आरोपों को नकारते हुए कहा कि वह सिर्फ कानून के दायरे में रहकर अपना काम कर रही है.