दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है. भाजपा ने इस लिस्ट में सात सीटों पर कैंडिडेट के नाम उजागर किए हैं. इनमें सबसे बड़ा फेरबदल पन्ना सीट पर हुआ है. यहां से भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता और मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कुसुम महदेले का टिकट काट दिया गया है. सिटिंग एमएलए महदेले की जगह बिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पवई से प्रहलाद लोधी को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रहलाद लोधी गुरुवार को ही सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं.

इससे पहले भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की. तीसरी सूची में बीजेपी ने 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया. बीजेपी की इस सूची में कई दिग्गजों के बेटों को टिकट दिया गया है. बीजेपी ने जिन 32 नामों का ऐलान किया है उनमें भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय को इंदौर-3 विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वहीं, गोविंदपुरा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर को भी टिकट दिया गया है.

गुरुवार को मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी छठी सूची जारी कर दी है. इस सूची में छह सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. बधनी सीट से कांग्रेस ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव को उतारा है. वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. शिवराज सिंह के सामने उतारे गए अरुण यादव मध्य प्रदेश में कांग्रेस के बड़े नेता हैं. वो एमपी कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके हैं. यादव लोकसभा के सांसद और यूपीए सरकार में केंद्र में मंत्री भी रहे हैं. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए 28 नवंबर को मतदान होगा.