ट्विटर ने बीती रात कार्रवाई करते हुए पंजाब के सीएम समेत कई दिग्गज नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा लिए हैं.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) समेत शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains), कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) और पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया है.
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने गुरुवार देर रात ये कार्रवाई की है. हालांकि पंजाब कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) के ट्विटर अकाउंट पर अभी ब्लू टिक बरकरार है.
पंजाब के सी.एम. मान के अलावा भारत के कई राज्यों के सी.एम. के ट्विटर अकाउंट्स से टैग हटा दिया गया है. आपको बता दें सी.एम. मान के ट्विटर पर 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं केजरीवाल के 27 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अगर ब्लू टिक चाहिए तो मंथली चार्ज देना जरूरी
आपकों बता दें कि ट्विटर कंपनी के मालिक एलन मस्क पहले ही ऐलान कर दिया था कि जिन ट्विटर अकाउंट्स यूजर्स ने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया उनका ब्लू टिक 20 अप्रैल के बाद हटा दिया जाएगा. मस्क ने कहा था कि अगर अगर ब्लू टिक चाहिए तो मंथली चार्ज देना जरूरी है. अपनी घोषणा के अनुसार अब मस्क ने जिन ट्विटर अकाउंट्स यूजर्स ने पेड सब्सक्रिप्शन नहीं लिया था उनका ब्लू टिक हटा दिया है.
देने होंगे इतने रुपए
भारत में अगर अपने ट्विटर अकाउंट्स पर ब्लू टिक बरकरार रखना है तो हर महीने 900 रुपये का सब्सक्रिप्शन चार्ज देना होगा. इसके अलावा ट्विटर अकाउंट्स को लैपटॉप/डेस्टॉप पर यूज करने वाले यूजर्स को 650 रुपए भुगतान करना होगा. जिनके ट्विटर अकाउंट्स से ब्लू टिक हट गया है वह भी ये सब्सक्रिप्शन चार्ज देकर वापस ब्लू टिक ले सकते है.
पहले फ्री होता था ब्लू टिक
आपको बता दें कि पहले ब्लू टिक फ्री होता था, सेलिब्रिटीज, पॉलिटिकल लीडर्स, बड़े पत्रकार और इंफ्लूएंशर को ब्लू टिक अपने आप दे दिया जाता था. लेकिन जब एलन मस्क के ट्विटर को खरीदा तो इसके बाद काफी बदलाव किए गए. मस्क के द्वारा ब्लू टिक का चार्ज लेने की घोषणा की गई. वहीं ब्लू टिक हटाए जाने को लेकर पंजाब के किसी नेता कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चाएं जोरों पर है.
- ओडिशा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 12 आईएएस अफसरों का किया गया तबादला…
- संविधान दिवस कलः पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने फिर उठाया मुद्दा, X पर लिखा- संविधान अच्छा साबित होगा
- Rajasthan News: तलवार से अंगूठा काटकर रक्त के साथ आज विश्वराज सिंह मेवाड़ का होगा राजतिलक
- MNS की मान्यता होगी रद्द! महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट के बाद राज ठाकरे को चुनाव आयोग का बड़ा झटका, जानें इसके पीछे की वजह- Maharashtra Navnirman Sena
- IPL Mega Auction 2025: राजस्थान रॉयल्स ने की बड़ी खरीदारी, जोफ्रा आर्चर की वापसी; जानें पूरी डिटेल