जशपुर। ब्लू व्हेल गेम का जहर छग के जशपुर में भी पाँव पसारने लगा है. ताजा मामला जशपुर के चेटवा हाईस्कूल की महिला कर्मचारी से जुड़ा है. बताया जाता है कि महिला शासकीय हाई स्कूल में सहायक ग्रेड 3 की कर्मचारी है.

घटना दो  दिन पहले की है. कहा जा रहा है कि इस महिला कर्मचारी को ब्लू व्हेल गेम खेलते बगीचा के एसडीएम ने देख लिया. उन्होंने यह भी देखा कि महिला कर्मचारी ने अपने हाथ को किसी धारदार हथियार से काटने की कोशिश भी की है । एसडीएम को जैसे ही शक हुआ उन्होंने उस महिला कर्मचारी को बुलाया और उसे ब्लू व्हेल के खतरनाक खेल की बारीकियों को समझाना शुरु किया. काफी समझाइश के बाद उसने अपने मोबाइल से गेम को डिलीट किया.

उक्त महिला कर्मचारी का नाम मोना तिर्की बताया जा रहा है जो जशपुर जिला मुख्यालय से सटे जरिया गांव की रहने वाली है. जिले के एसपी प्रशांत सिंह ठाकुर ने लल्लूराम डॉट कॉम से चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें कल सोमवार को  किसी के माध्यम से पता चला था कि ब्लू व्हेल गेम जैसे खरनाक खेल जशपुर में भी चल रहा है. उक्त महिला कर्मचारी का जब नाम सामने आया तो उन्होंने इसकी सूचना बगीचा एसडीएम को दी. उन्होंने बताया कि महिला कर्मचारी से पूछताछ की जा रही है. कुनकुरी थाना प्रभारी गौरीशंकर दुबे मामले की छानबीन कर रहे हैं ।