MUMBAI: BMC चुनाव 2026 के लिए सभी राजनीतिक दलों की तैयारी तेज चल रही है. इस बीच महायुति में भी सीट शेयरिंग पर चर्चा हो रही है. सोमवार, 22 दिसंबर, वर्षा बंगले पर महायुति की करीब दो घंटे लंबी बैठक चली. सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले भी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग बैठक कर आगामी नगरपालिका चुनावों की समीक्षा की, जिसमें खासतौर पर मुंबई महानगरपालिका को लेकर गहन चर्चा हुई. BMC Election Seat Sharing: बीएमसी चुनाव 2026 की तैयारी में राजनीतिक दल जुटे हैं. महायुति में सीट बंटवारे पर चर्चा जारी है. 22 दिसंबर को हुई बैठक में 150 सीटों पर सहमति बनी, बाकी 77 में से 35 पर भी सहमति बनी. सूत्रों से पता चला है कि मुंबई महानगरपालिका की 150 सीटों पर पहले ही सहमति बन चुकी है, जबकि बाकी बचीं 77 सीटों को लेकर सोमवार, 22 दिसंबर की रात चर्चा की गई है. इस दौरान करीब 30 से 35 सीटों पर सहमति बन गई है.
बैठक में यह भी तय हुआ कि मंगलवार या बुधवार (23 या 24 दिसंबर) की दोपहर तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी. बाकी सीटों को लेकर जल्द ही एक और बैठक कर अंतिम फैसला लेने पर सहमति बनी है.
कांग्रेस के जाने और राज ठाकरे की एंट्री की संभावना के बीच अब सीट शेयरिंग पर भी नए तरीके से चर्चा चल रही है. मुंबई की 227 सीटों में से उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी के पास अब तक 145 सीटें हैं. महाराष्ट्र के विपक्षी महागठबंधन दल के समीकरण अब बदलते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, राज ठाकरे की मनसे 65 से 70 सीटें अब तक पा सकती है. इसके अलावा, शरद पवार की एनसीपी एसपी को 10 से 12 सीटें मिल सकती हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
राज ठाकरे की मनसे ने यह भी तय किया है कि जब तक सीट शेयरिंग पर पूरी तरह से बात साफ साफ नहीं हो जाती, तब तक गठबंधन की घोषणा पर विराम लगाया जाए. एक बार दोनों पार्टियों में सीटों को लेकर स्थिति साफ साफ बन जाए, तभी ठाकरे बंधुओं को गठबंधन की घोषणा करनी चाहिए. ऐसे में माना जा रहा है कि राज और उद्धव ठाकरे के बीच गठबंधन टल गया है.


