मुंबई नगर निगम चुनाव को लेकर NCP ने अपनी रणनीति तेज कर दी है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी ने बीएमसी चुनाव के लिए 27 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. यह घोषणा मुंबई में 29 दिसंबर को की गई. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि से ठीक एक दिन पहले इस सूची के आने से पार्टी की चुनावी तैयारियों को निर्णायक मोड़ माना जा रहा है. इसके साथ ही एनसीपी द्वारा घोषित कुल उम्मीदवारों की संख्या अब 64 हो गई है. इस दूसरी सूची के जारी होने के साथ ही एनसीपी ने साफ कर दिया है कि वह बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन की सहयोगी होने के बावजूद बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनाव अलग से लड़ेगी. पार्टी ने पहले ही 37 उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित की थी. नई सूची में 27 और नाम जोड़कर पार्टी ने संगठनात्मक ताकत दिखाने की कोशिश की है.
दूसरी सूची में जिन प्रमुख उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है, उनमें वार्ड नंबर 3 से मनीष दुबे, वार्ड 40 से विलास दगडू घुले, वार्ड 48 से सिरील पिटर डिसोझा और वार्ड 57 से अजय दत्ता विचारे शामिल हैं. पार्टी नेतृत्व का मानना है कि इन चेहरों के जरिए स्थानीय स्तर पर मजबूत पकड़ बनाई जा सकती है. इससे पहले मुंबई भाजपा अध्यक्ष अमित साटम ने एनसीपी के साथ किसी भी तरह के गठबंधन से इनकार करते हुए कहा था कि नवाब मलिक बीएमसी चुनाव में एनसीपी के चुनाव प्रबंधन के प्रभारी हैं. नवाब मलिक पर धनशोधन में शामिल होने और दाऊद इब्राहिम के सहयोगियों से संबंध रखने के आरोप भी लगाए गए हैं.
पार्टी करीब 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. ऐसे में एनसीपी का अलग चुनाव लड़ने का फैसला आने वाले दिनों में मुंबई की सियासत को नई दिशा दे सकता है.
BMC समेत महाराष्ट्र की कुल 29 नगर निगमों के चुनाव 15 जनवरी को होने हैं और मतगणना 16 जनवरी को होगी. BMC में कुल 227 सीटें हैं, जिन्हें लेकर सभी दलों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है. NCP की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने 27 दिसंबर को बताया था कि पिछले कई दिनों से लगातार बैठकों का दौर चल रहा है और सारी जानकारी अजित पवार को दी जा चुकी है.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


