Priyanka Chaturvedi: महाराष्ट्र में हालिया में संपन्न बीएमसी चुनाव (BMC elections) में बीजेपी (BJP) गठबंधन ने जीत हासिल की है। एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की शिवसेना किंगमेकर की भूमिका है। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ढ़ाई-ढ़ाई साल के मेयर पद पर अड़े हुए हैं। अब मामले में शिवसेना (उद्धव गुट) ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसा है। उद्धव ठाकरे की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एकनाथ शिंदे पर तंज कसते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री चुनने का समय आया था तब भी इस तरह की कशमकश चल रही थी। मुंबई की जनता ने बता दिया कि असली शिवसेना कौन है।
शिवसेना(UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव के नतीजों पर कहा कि जब मुख्यमंत्री चुनने का समय आया था तब भी इस तरह की कशमकश चल रही थी। एकनाथ शिंदे को जब उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली थी तब भी वे नाराज़ दिखाई दे रहे थे। 29 सीट उस पक्ष की आई है जिसने हमारी पार्टी को तोड़ा।
प्रियंका चतुर्वेदी ने आगे कहा कि मुंबई की जनता ने उन्हें आईना दिखाया और बताया कि कौन सी असली शिवसेना है. हकीकत सभी जानते हैं कि एकनाथ शिंदे के पास कोई विकल्प नहीं है सिवाय इसके कि वे इस गठबंधन के साथ ही आगे बढ़ें। उन्होंने आगे कहा कि मोदी जी ने BMC चुनावों में गलत ही फोकस किया। अब एकनाथ शिंदे के पार्षद को बीजेपी से ही खतरा है।
मेयर की कुर्सी पर फंसा पेंच
BMC चुनावों में एकनाथ शिंदे को झटका लगा और महायुति में उसका बड़ा नुकसान हुआ, बीजेपी के 89 पार्षदों के मुकाबले उसके 29 पार्षद आए इस चुनाव में. एकनाथ शिंदे ने बयान जारी कर कहा कि वो किंग मेकर की भूमिका में हैं इसलिए ढाई-ढाई साल का मेयर होना चाहिए। यही नहीं उन्होंने अपने जीते हुए पार्षदों को एक रिजोर्ट में शिफ्ट कर दिया है। जबकि बीजेपी ढाई-ढाई साल के फार्मूले पर तैयार नहीं है, उसने इस बार अपना मेयर बनाने की ठानी है।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


