अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार. कसडोल बीएमओ ने जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा पर आपत्तिजनक गाली गलौज का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है. वही एसडीएम को स्वास्थ्य कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्रवाई नहीं होने पर आपातकालीन चिकित्सा को छोड़कर बाकी काम बंद करने की बात कही है.
इस मामले में कसडोल पुलिस ने नामजद रिपोर्ट न दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच की बात कही है. बीएमओ डाॅ.चौहान ने बताया कि जनपद सदस्य ने उनके मोबाइल नंबर पर आपत्तिजनक गाली गलौज किया है और वे इस तरह की हरकत हमेशा करते रहते हैं. इससे हम स्वास्थ्य कर्मियों को काम करने में दिक्कत आ रही है. इसे लेकर हमने एसडीएम को ज्ञापन दिया है और कसडोल थाने में एफआईआर दर्ज कराया है. यदि कार्रवाई नहीं होती है तो छत्तीसगढ़ डाॅक्टर एसोसिएशन इसका विरोध करेगा और आपातकालीन चिकित्सा को छोड़कर सारे काम बंद करेगा.
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी: सब इंस्पेक्टर
कसडोल थाने के सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जनपद सदस्य अविनाश मिश्रा के खिलाफ मामला आया है. मोबाइल नंबर के आधार पर एफआईआर दर्ज किया गया है. नंबर की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें