अशोकनगर। मध्यप्रदेश के अशोकनगर जिले की शाढ़ौरा तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. शिवराज सिंह भदौरिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बीएमओ ने बीजेपी विधायक जजपाल सिंह जज्जी पर उनके कार्य में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है. इस मामले में सीएमएचओ डॉ. हिमांशु शर्मा ने उनका इस्तीफा अस्वीकृत कर दिया है. उन्होंने कहा कि बीएमओ द्वारा मामले को अनावश्यक रूप से बढ़ा-चढ़ा कर बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें ः रेत के रॉयल्टी विवाद में ताबड़तोड़ चली गोलियां, घायल भाजयुमो नेता की हालत नाजुक

पूरा मामला 20 मई का है, जब मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में स्वास्थ्य अमले द्वारा की गई कार्रवाई के तहत शाढ़ौरा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित चार झोलाछाप डाक्टरों के क्लीनिक सील किए गए थे. बीएमओ ने विधायक जजपाल सिंह जज्जी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने फोन करके चार बंगाली डॉक्टरों की सील किए गए क्लीनिक की चाबी लौटाने के लिए कहा. हम राजनेताओं के हस्तक्षेप से दायित्यवों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें ः ब्लैक फंगस इंजेक्शन को लेकर जमकर हंगामा, बुलानी पड़ी पुलिस

डॉ. भदौरिया ने इस्तीफे में लिखा है कि सीएमएचओ ने झोलाछाप डाक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के मौखिक निर्देश भी दिए थे. इसी के चलते उन्होंने शाढ़ौरा पुलिस को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा था. बीएमओ ने अपने इस्तीफे की एक प्रति क्षेत्रीय सांसद डॉ. केपी यादव, कलेक्टर, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को भी भेजी है. इस्तीफे में बीएमओ ने लिखा कि राजनैतिक हस्तक्षेप के कारण वे एवं उनका स्टाफ कार्य करने असमर्थ हैं, इसलिए उनसे बीएमओ की जिम्मेदारी लेकर मेडिकल ऑफिसर का कार्य कराया जाए.

इसे भी पढ़ें ः MP के इस जिले में फिर सामने आया लव जिहाद का मामला, एक तरफा प्यार में जबरन धर्मांतरण का दबाव बना रहा था युवक

वहीं भाजपा विधायक जजपाल सिंह जज्जी का कहना है कि मेरे पास शाढ़ौरा क्षेत्र के लोग आए थे, उनका तर्क था कि भीषण महामारी के दौरान स्थानीय प्रैक्टिशनर्स पर कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए. मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर मैंने डॉक्टर साहब से कार्रवाई आगे टालने के लिए आग्रह किया. प्रशासनिक कार्यों में राजनैतिक हस्तक्षेप का आरोप पूरी तरह गलत है, एक जनप्रतिनिधि होने के नाते वे बीएमओ साहब से लोगों की मांग पर विचार करने का आग्रह किया था.

हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें