दिल्ली के धौला कुआं में हुए कार हादसे के बाद जहां एक परिवार की पूरी खुशियां उजड़ गईं. इस दर्दनाक सड़क हादसे में वित्त मंत्रालय में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी. सोमवार को नवजोत का पोस्टमार्टम किया गया और इसके बाद शव को वेंकटेश्वर अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी पत्नी संदीप कौर इलाज के लिए भर्ती हैं. पत्नी को अंतिम बार शव दिखाया गया. पति की बॉडी देखते ही संदीप कौर रो पड़ीं और मौके पर मौजूद लोग भावुक हो गए.
बता दें कि, हादसे के वक्त नवजोत सिंह अपनी बाइक से जा रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार नीली बीएमडब्ल्यू ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में नवजोत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी संदीप कौर को कई जगह फ्रैक्चर और सिर पर गंभीर चोटें आईं.
पति नवजोत का शव देखकर रो पड़ी संदीप कौर
घटना के बाद दोनों को पास खड़े मोहम्मद गुलफाम नाम के शख्स ने अपनी वैन में बैठाकर जीटीबी नगर के पास स्थित न्यू लाइफ अस्पताल पहुंचाया. गुलफाम ने बताया कि उन्होंने वही किया जो उन्हें सही लगा. हालांकि पुलिस का कहना है कि अस्पताल ले जाने का निर्देश खुद आरोपी ने दिया था.
गगनप्रीत को 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
हादसे में गुरुग्राम निवासी गगनप्रीत कौर और उनके पति भी घायल हुए हैं और अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने बीएमडब्ल्यू और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है. आरोपी गगनप्रीत को कोर्ट में पेश करने के बाद 2 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उनकी जमानत अर्जी पर 17 सितंबर को सुनवाई होगी.
गगनप्रीत ने दायर की जमानत याचिका
वहीं बीएमडब्ल्यू चला रही गगनप्रीत ने खुद को बेगुनाह बताया है। उसने कहा कि उससे ये घटना अनजाने में और अचानक हो गई। यही नहीं, उसने खुद के लिए जमानत भी मांगी है। फिलहाल गगनप्रीत कौर दो दिन की न्यायिक हिरासत में है। उनके वकील ने बताया कि वह दो नाबालिग बेटियों की मां हैं, उनका कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, और इस दुर्घटना में उन्हें खुद भी सिर में चोट लगी है। भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 480 के तहत दायर जमानत याचिका में तर्क दिया गया है कि हिरासत में पूछताछ की न तो आवश्यकता है और न ही इसकी कोई जरूरत है। इसमें यह भी कहा गया है कि कौर ने जांच में पूरा सहयोग किया है, समाज में उनकी गहरी जड़ें हैं, और उनके भागने या सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोई संभावना नहीं है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक