BMW: BMW ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार BMW M4 CS को लॉन्च कर दिया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.89 करोड़ रुपये रखी गई है. यह मॉडल M4 कॉम्पिटिशन से ऊपर है और इसे तेज व बेहतर प्रदर्शन के लिए कई मैकेनिकल अपग्रेड्स के साथ पेश किया गया है. यह BMW की भारत में लॉन्च होने वाली पहली CS मॉडल है.
इंजन और परफॉर्मेंस
BMW M4 CS में 3.0-लीटर ट्विन-टर्बो स्ट्रेट-सिक्स इंजन लगाया गया है, जो 550 hp की पावर और 650 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के अपग्रेड्स की वजह से यह कार केवल 3.4 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 302 किमी/घंटा है. इसके साथ ही, BMW का अडेप्टिव M सस्पेंशन भी स्टैण्डर्ड के रूप में शामिल है.
इस मॉडल में लंबे ट्रैक सेशन को सहने के लिए बेहतर कूलिंग सिस्टम और बढ़ी हुई ऑयल सप्लाई के साथ क्लच को अपग्रेड किया गया है, जिससे फोर-व्हील-ड्राइव सिस्टम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. इसके अलावा, टाइटेनियम एग्जॉस्ट साइलेंसर और कई कार्बन फाइबर-रीइनफोर्स्ड प्लास्टिक (CFRP) हिस्सों के कारण कार हल्की हो गई है.
एक्सटीरियर डिज़ाइन
M4 कॉम्पिटिशन की तुलना में M4 CS में कुछ अलग फीचर्स देखने को मिलते हैं, जैसे कि पीले रंग की डे-टाइम रनिंग लाइट्स. इसके अलावा, फ्रंट ग्रिल पर लाल रंग की आउटलाइन दी गई है, और हेड-अप डिस्प्ले में M-सीरीज के लिए खास ग्राफिक्स दिए गए हैं. सेंटर कंसोल पर एक डेडिकेटेड M मोड बटन और M-स्पेसिफिक सेटअप बटन भी है, जिससे इंजन, चेसिस, स्टीयरिंग, ब्रेकिंग सिस्टम और ऑल-व्हील ड्राइव के सेटिंग्स को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है.
इंटीरियर और टेक्नोलॉजी BMW
BMW M4 CS के इंटीरियर में फ्लैट-बॉटम अलकेन्टारा M स्टीयरिंग व्हील और BMW के कर्व्ड डिस्प्ले का नया वर्जन दिया गया है. इसमें 14.9 इंच का टचस्क्रीन और 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है, जो BMW के ऑपरेटिंग सिस्टम 8.5 पर आधारित है. कार्बन बकेट सीट्स, M4 CS डोर सिल्स और कई अन्य प्रीमियम फीचर्स भी इसके इंटीरियर में मौजूद हैं.
सुरक्षा फीचर्स BMW
BMW M4 CS में पैसेंजर की सुरक्षा के लिए कई अत्याधुनिक फीचर्स दिए गए हैं. इसमें 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ ब्रेक असिस्ट, BMW कंडीशन बेस्ड सर्विस, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (CBC), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (DSC), ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), डायनेमिक ब्रेक कंट्रोल (DBC), और इलेक्ट्रोमैकेनिकल पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके साथ ही, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंटिंग, साइड इम्पैक्ट प्रोटेक्शन, क्रैश सेंसर, डायनेमिक ब्रेकिंग लाइट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी दी गई हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक