बीजिंग. लग्जरी कारों को खरीदने का सपना तो बहुत से लोग देखते हैं, लेकिन कुछ लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए किसी हद तक चले जाते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ चीन के रहने वाले एक शख्स के साथ. जैसे ही इस शख्स ने बीएमडब्ल्यू के नए मॉडल को देखा उसे खरीदने का मन बना लिया. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि यह शख्स जब कार खरीदने के लिए एक ट्रक लेकर शोरूम पहुंचा तो वहां का स्टाफ हैरान रह गए.
दरअसल एक शख्स एक ट्रक में 900 किलो सिक्के लेकर बीएमडब्लयू के शोरूम पहुंच गया. उसने 4,80,000 युआन यानी 50 लाख 64 हजार रुपये में नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी है. हालांकि इसके बाद शोरूम मालिक की मुश्किलें बढ़ गईं. शोरूम के मैनेजर ने बैंक फोन किया, जिसके बाद वहां से 11 कर्मचारी सिक्कों को गिनने के लिए पहुंचे. सिक्कों को गिनने वाली मशीन भी लाई गई. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद बैंक कर्मियों ने 900 किलो वजन के डेढ़ लाख सिक्कों को गिनने का काम खत्म किया.
दंग रह गए कर्मचारी
मामला हाल का है. चीन के टॉन्ग्रेन शहर में एक शख्स पिकअप ट्रक लेकर बीएमडब्ल्यू कार के शोरूम पहुंच गया. शोरूम के कर्मचारी उस समय दंग रह गए, जब उसने बताया कि ट्रक में 1,50,000 सिक्के हैं और इनसे वह नई कार खरीदना चाहता है.
बस ड्राइवर रह चुका है शख्स
बताया जाता है कि कार खरीदने वाला शख्स एक बस ड्राइवर रह चुका है. उसने हमेशा से एक लग्जरी कार खरीदने का सपना देखा था. इसके लिए वह पैसे भी जमा कर रहा था. दिलचस्प है कि उसने सिर्फ सिक्के जमा किए और धीरे-धीरे 50 लाख से अधिक की रकम जोड़ ली.