जल्द ही स्कूली बच्चों के फाइनल एग्जाम शुरू हो जाएंगे। इसके साथ, बोर्ड एग्जाम की जोर-शोर से तैयारी भी शुरू हो जाएगी। जो बच्चे पहली बार बोर्ड दे रहे हैं, उनके लिए यह फेज काफी चुनौतियों से भरा होता है। घर में बच्चे ही नहीं, पेरेंट्स भी थोड़े तनाव से गुजरते हैं।
वैसे भी इन दिनों अच्छे मार्क्स का बच्चों पर इतना प्रेशर रहता है कि वे स्ट्रेस और एंग्जाइटी जैसी कई समस्याओं का शिकार हो जाते हैं। इस पर, पेरेंट्स भी बच्चों को बेस्ट परफॉर्म करने के लिए दबाव बनाते रहते हैं। जाहिर है, ऐसा किया जाना सही नहीं है। बल्कि, पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चों को बोर्ड के एग्जाम के स्ट्रेस को कम करने की कोशिश करें। आज हम आपको बताएंगे बच्चों के स्ट्रेस का कारण और उसे कम करने के उपाय।
- बच्चों में बोर्ड एग्जाम को लेकर स्ट्रेस क्यों होता है
परफॉर्मेंस का प्रेशर
बोर्ड एग्जाम जैसे-जेसे नजदीक आ रहे हैं, हर बच्चा अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश में जुट जाता है। इसके लिए, बच्चा अपना ज्यादा से ज्यादा समय किताबों के इर्द-गिर्द बिताता है । वहीं, अगर कोई बच्चा पढ़ाई में कमजोर है, तो वह और भी परेशान रहने लगता है।
भविष्य की चिंता
अक्सर पेरेंट्स यह कहते हैं कि अगर बच्चा बोर्ड एग्जाम में अच्छे नंबर लेकर नहीं आएगा, तो उसे अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं मिलेगा। उसका फ्यूचर पूरी तरह खराब हो जाएगा। यह बात बच्चों के दिमाग में गहराई तक बैठ जाती है। इससे कई बच्चे अपने भविष्य को लेकर डरे रहते हैं। अगर अच्छे कॉलेज में एडमिशन नहीं हुआ, तो क्या करेंगे, पेरेंट्स क्या कहेंगे? इस तरह के सवाल से छात्र घिर जाते हैं।
सेल्फ आइडेंडिटी की चिंता
बोर्ड एग्जाम्स के नजदीक आते ही पेरेंट्स बच्चों को सिर्फ और सिर्फ पढ़ने की सलाह देते हैं। इससे होता ये है कि बच्चा अपनी सेल्फ आइडेंडिटी को लेकर डाउट में आ जाता है। उसे लगता है कि पढ़ने के अलावा, उसकी और कोई पहचान नहीं है।
ओवर एक्सपेक्टेशन
बोर्ड एग्जाम्स आते ही पेरेंट्स भी बच्चों से बहुत ज्यादा उम्मीदें लगा बैठते हैं। वे चाहते हैं कि उनका बच्चा बोर्ड एग्जाम में सबसे अच्छा करे। इस तरह की एक्सपेक्टेशन बच्चों को बहुत परेशान करती है और स्ट्रेस से भर देती है।
बच्चों का स्ट्रेस कम करने के लिए पेरेंट्स क्या करें ?
1-पेरेंट्स के लिए जरूरी है कि वे बच्चों के साथ बातचीत करें। उनसे ओवर एक्सपेक्टेशन न रखें। बच्चा कहीं फंस रहा है, तो उसकी मदद करें।
2-बच्चे की हेल्थ रूटीन का पूरा ध्यान रखें। पढ़ाई के कारण अक्सर बच्चे अच्छी तरह खा-पी नहीं पाते हैं। पेरेंट्स बच्चे की डाइट की अनदेखी न करें।
3-पेरेंट्स को चाहिए कि वे अपने बच्चे को इमोशनल सपोर्ट दें। उनके स्ट्रेस को समझकर, कम करने की कोशिश करें।
4-बच्चों को पूरा सपोर्ट दें। अगर बच्चे को आपकी गाइडेंस चाहिए या समय चाहिए, तो उसे जरूर दें।
5-बच्चे के लिए बैलेंस्ड एन्वायरमेंट क्रिएट करें। इसका मतलब है कि बच्चों को दोस्तों से बात करने, हेल्दी लाइफस्टाइल और स्टडी टाइमिंग को सही तरह से मैनेज करें।
6-बच्चों को पढ़ाई के बीच-बीच में ब्रेक लेने के लिए मोटिवेट करें। इससे बच्चा मानसिक रूप से थकान महसूस नहीं करेगा और एग्जाम में अच्छा रिजल्ट कर सकेगा।
- MP Morning News: चंबल अभयारण्य जाएंगे CM डॉ. मोहन, आज से वन्य जीव पर्यटन अभियान की शुरुआत, दिव्यांगजन को निशुल्क ई-साईकिल करेंगे वितरित, कोहरे के आगोश में 21 जिले
- Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 4 January : श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
- 4 जनवरी महाकाल आरती: बाबा महाकाल का राजा स्वरूप में दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन
- 04 January Horoscope : इस राशि के जातकों के व्यापार में बन रहें हैं लाभ के संकेत, जानें कैसा रहेगा आपका दिन …
- जय स्तंभ चौक पर पत्रकार मुकेश को श्रद्धांजलि, हत्यारों को फांसी देने की मांग, रायपुर प्रेस क्लब ने की कड़ी निंदा