कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यालय के बाहर समय सीमा निर्धारित किये जाने की जानकारी चस्पा किये जाने के मामले पर जीतू पटवारी का बयान सामने आया है। उनका कहना है कि किसी कर्मचारी ने वह पट्टी लगाई थी हमने उसे सस्पेंड किया है। हमारा ऑफिस 24 घंटे सातों दिन 12 महीने खुला रहता है वह जनता का ऑफिस है। एक हिस्सा रिनोवेट हो रहा है ऐसे में कर्मचारी की गलती से वह लग गया था उसके लिए जैसे ही मामला उनके संज्ञान में आया, सस्पेंड करने की कार्रवाई की है और वह पट्टी हटवा दी है। मध्यप्रदेश के हर व्यक्ति के लिए कांग्रेस का दफ्तर 24 घंटे खुला है सभी आमंत्रित हैं।
शुक्रवार को भिंड जिले के लहार में होने जा रहे पार्टी के बड़े प्रदर्शन को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी, कांग्रेस पार्टी के लोगों पर लगातार यातनाएं दे रही है। अलग-अलग तरह से पुलिस प्रशासन का दुरुपयोग कर रही है, लेकिन अब लगातार इस तरह के कृत्य से लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। स्पष्ट कहना चाहूंगा, जहां भी हमारे कार्यकर्ता या नेता पर परेशानी आएगी हम प्रशासन को कहेंगे कि आपको संविधान का पालन करना है। अपनी सर्विस बुक को देखकर उसका पालन करना है इसलिए कल कलेक्टर एसपी को कहने वहां जा रहे हैं कि अपनी सर्विस बुक पढ़ो और उसके हिसाब से काम करो।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक