Aurangabad Boat Accident: बिहार के औरंगाबाद जिले में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है, जहां सोन नदी में नाव पलटने से उसपर सवार 7 लोग लापता हो गए, जिसमें से एक 21 वर्षीय युवती की लाश बरामद की गई है। वहीं, बाकियों की तलाश जारी है। यह हादसा उस समय हुआ, जब कुछ लोग खेती करने और पशु चारा लाने के लिए नदी पार कर रहे थे। इस दौरान संतुलन खोने की वजह से नाव नदी में पलट गई।

पूरा मामला नवीनगर प्रखंड स्थित बड़े गांव के पास की है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, नाव पर करीब एक दर्जन लोग सवार थे। बीच नदी में पहुंचने पर नाव अचानक असंतुलित होकर पलट गई। इससे सभी सवार लोग नदी में गिर पड़े। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और मछुआरे मौके पर पहुंचे और डूब रहे लोगों को बचाने का प्रयास शुरू किया।

डूबने वालों में से एक युवती की मौत हो गई है। मृतका की पहचान बड़ेम गांव निवासी सलीम अंसारी की बेटी तमन्ना परवीन (21 वर्ष) के रूप में हुई है। प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर उसका शव नदी से बाहर निकाला। हादसे के बाद तमन्ना के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे गांव में शोक की लहर है।

घटना की सूचना मिलते ही मौक पर पहुंची प्रशासन और पुलिस की टीम मामले की छानबीन में जुट गई। वहीं, एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) की टीम को बुलाकर नदी में डूबे अन्य लोगों की खोज की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी है।

ग्रामीणों ने बताया कि सोन नदी को नाव से पार करना उनकी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा है। खेती और पशुचारा लाने के लिए यही एकमात्र रास्ता है। लेकिन कई बार यह नदी लोगों के लिए खतरे का कारण बन चुकी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इस इलाके में पुल या सुरक्षित मार्ग बन जाए तो इस तरह के हादसों को रोका जा सकता है। नाव हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल है। बड़ी संख्या में ग्रामीण और परिजन घटनास्थल पर जमा हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: सहरसा में टहलने निकले 65 वर्षीय बुजुर्ग की गोली मारकर बेरहमी से हत्या, भतीजे से चल रहा था जमीनी विवाद