Katihar Boat Accident: छठ पूजा के पूर्व कटिहार में एक बड़ा नाव हादसा हुआ है. मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर में रविवार की सुबह एक नाव के गंगा नदी में पलट जाने से कई लोगों के लापता होने की बात सामने आई है. हादसे के समय नाव पर 12 लोग सवार थे. घटना के बाद कुछ लोगों को वहां मौजूद ग्रामिणों ने बचा लिया. वहीं, कुछ लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सूचना मिलने पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की खोजबीन में जुटी हुई है.

नाव में छेद होने के कारण हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार नाव दिलारपुर के हटकोला से लगभग 12 किसानों को दियारा लेकर जा रही थी. इस दौरान नाव में छेद होने के कारण वह गंगा-कोसी की धार में अचानक डूब गई. नाव पर सवार भद्दो परिहार बचकर निकलने में सफल रहे.

इस घटना को लेकर उन्होंने बताया कि, ‘नाव में एक बड़ा छेद था, जिससे पानी तेजी से रिसकर अंदर आ रहा था. इस वजह से नाव अचानक डूब गई. हम में से कुछ लोग किसी तरह ग्रामीणों की मदद से किनारे पहुंच गए, लेकिन दिलारपुर की लवली कुमारी, पिता मुनमुन मंडल, और नेहा कुमारी, पिता भीम मंडल अब भी लापता हैं.’

ये भी पढ़ें- तेजस्वी को अपराध पर बोलने का कोई हक नहीं- ऋतुराज सिन्हा, BJP नेता ने 10 करोड़ भाजपा सदस्य बनने पर दी बधाई

घटनास्थल पर पहुंचे कई अधिकारी

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक मनोहर प्रसाद सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे हैं. इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम लापता लोगों की तलाश में जुटी हुई है. मौके पर एसडीएम कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी मनोज कुमार, सीओ निहारिका समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-  ‘अत्याचार खत्म करने PM मोदी और CM नीतीश के रूप में आएंगे भगवान कृष्ण’, जानें BJP नेता ने क्यों कही ये बात?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H