boAt ने अपने वियरेबल्स की रेंज को बढ़ाते हुए मार्केट में नई स्मार्टवॉच boAt Lunar Tigon को लॉन्च कर दिया है. कंपनी की यह लेटेस्ट स्मार्टवॉच दमदार बैटरी लाइफ और कई शानदार डिस्प्ले के साथ आती है. वॉच में कंपनी ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी ऑफर कर रही है. इसके अलावा वॉच में आपको 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और हार्ट रेट सेंसर भी मिलेगा. कंपनी की इस नई वॉच का इंट्रोडक्टरी प्राइस क्वीन रिज स्ट्रैप के लिए 2899 रुपये और मेटैलिक स्ट्रैप के लिए 2,999 रुपये है. यह वॉच ऐक्टिव ब्लैक, स्टील ब्लैक, मेटल गोल्ड और डीप ब्लू कलर ऑप्शन में आती है.
बोट लूनर टिगॉन स्मार्टवॉच के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Boat Lunar Tigon स्मार्टवॉच में 1.45 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. जिसमें 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 466 x 466 पिक्सल रिजॉल्यूशन मिलता है. नेविगेशन के लिए राउंड बटन साइड में दिया गया है. यह कई हेल्थ फीचर्स जैसे ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), मेन्स्रुअल साइकल, हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ आती है.
Boat Lunar Tigon के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट है। इसमें इनबिल्ट स्पीकर और माइक्रोफोन है. कॉलिंग के लिए क्विक डायल पैड है जिसमें 10 कॉन्टेक्ट सेव भी किए जा सकते हैं. यह 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड को सपोर्ट करती है. साथ ही धूल और पानी से बचाव के लिए इस स्मार्टवॉच को IP67 रेट किया गया है. इसमें अलार्म, स्टॉपवॉच जैसे कुछ जरूरी ऐप टूल्स भी हैं. यह सिंगल चार्ज में 7 दिन तक बैटरी बैकअप दे सकती है. यह स्मार्टवॉच 3 हजार रुपये से नीचे के सेग्मेंट में एक मॉडर्न वियरेबल बनकर आती है.
कीमत और उपलब्धता
Boat Lunar Tigon स्मार्टवॉच की कीमत 2899 रुपये है. जो कि इसका इसका इंट्रोडक्टरी प्राइस बताया गया है. यह कीमत इसके ओशन रिज स्ट्रैप के साथ है. जबकि मैटेलिक स्ट्रैप के लिए स्मार्टच को 2999 रुपये में खरीदा जा सकता है. कलर ऑप्शंस की बात करें तो इसमें Active Black, Steel Black, Metal Gold, और Deep Blue मिल जाते हैं. यह Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें