अगर आप 3 हजार रुपये की प्राइस रेंज में एक नई स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बोट ने बहुत बड़ी खुशखबरी लाई है. स्मार्टवॉच ब्रांड बोट ने भारत में अपनी नई वॉच boAt Ultima Select को पेश किया है. जो 2.01 इंच AMOLED डिस्प्ले, 5 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच में कई दमदार फीचर्स और स्टाइलिश डिजाइन है. आइये इसकी कीमत और फीचर्स पर एक नजर डालते हैं.

boAt Ultima Select की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे 9 फरवरी से अमेजन और कंपनी की साइट से खरीद पाएंगे. इसे स्टील ब्लैक, डीप ब्लू, कूल ग्रे और एक्टिव ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहकों को सिलिकॉन, मेटल और मैग्नेटिक स्ट्रैप के ऑप्शन ग्राहकों को मिलेंगे.

boAt Ultima Select Specification

boAt Ultima Select के स्पेसिफिकेशंस देखें तो इसमें 2.01 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है जिसमें 410 x 502 पिक्सल रिजॉल्यूशन, और 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. डायल का आकार स्क्वायर शेप में है और किनारे कर्व्ड हैं. इसमें कंपनी ने मेटल बॉडी का इस्तेमाल किया है जो इसे प्रीमियम लुक देती है. इसमें हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स जैसे हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल, स्लीप ट्रैकर, स्ट्रेस मॉनिटर आदि का सपोर्ट है.

स्मार्टवॉच में कंपनी ने 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड दिए हैं. यह सिडेंटरी अलर्ट भी यूजर को भेजती रहती है. वियरेबल में 5 दिन तक का बैटरी बैकअप होने की बात कही गई है. यानी एक बार चार्ज करने पर इसे 5 दिन तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में क्यूआर कैमरा, म्यूजिक कंट्रोल, बिल्ट इन गेम, DND, फाइंड माय फोन जैसे कई फीचर्स मौजूद हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें माइक और ब्लूटूथ है जिसकी मदद से ब्लूटूथ कॉलिंग भी इसमें की जा सकती है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें