टेक्नोलॉजी के युग में इंसान हर दिन स्मार्ट होता जा रहा है. और इंसान को स्मार्ट बना रहे हैं नए-नए स्मार्ट वियरेबल. पहले स्मार्टफोन, फिर स्मार्टवॉट, फिर आए स्मार्टबैंड. अब आ गई है स्मार्ट रिंग. Boat (Boat Smart Ring) की ओर से स्मार्टरिंग लॉन्च की गई है. यह पहली स्मार्टरिंग कंपनी ने लॉन्च की है जिसे Boat Smart Ring कहा गया है. वियरेबल 7,9 और 11 इंच के साथ क्रमश: 17.40mm, 19.15mm और 20.85mm डायमीटर में उतारा गया है. इसमें स्मार्ट टच कंट्रोल मिलते हैं. कंपनी ने इसमें स्वाइप नेविगेशन फंक्शन दिया है. यह सिरेमिक डिजाइन में आई है जो आपकी डेली एक्टिविटी की पूरी जानकारी रखेगी. आईए जानते हैं, इसकी कीमत क्या है, और क्या हैं फीचर्स.
Boat Smart Ring price
बोट स्मार्ट रिंग 8,999 रुपये की कीमत के साथ आती है. स्मार्ट रिंग 28 अगस्त से Amazon.in और Flipkart पर ऑनलाइन उपलब्ध होगी. ये स्मार्ट रिंग 17.40 मिमी, 19.15 मिमी और 20.85 मिमी के व्यास के साथ तीन साइज 7, 9 और 11 में आएगी.
Boat Smart Ring की खासियत
बोट स्मार्ट रिंग कई खास फीचर्स के साथ आ रही है. कंपनी ने अपने इस स्मार्ट रिंग को कई हेल्थ फीचर्स से लैस किया है. जिसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर और शरीर के तापमान मॉनिटर जैसे फीचर्स शामिल हैं. जिसकी मदद से नींद को भी ट्रैक किया जा सकता है. इसके अलावा इस स्मार्ट रिंग में मेंसुरेशन साईकिल ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. बोट स्मार्ट रिंग स्मार्ट टच कंट्रोल के साथ भी आती है. कंपनी ने अपने पहले स्मार्ट रिंग में स्वाइप नेविगेशन फीचर को शामिल किया है. यह सॉफ्ट टच कंट्रोल के साथ आ रही है. इसे लेकर कंपनी का कहना है कि, इस स्मार्ट रिंग की मदद से यूजर्स म्यूजिक चला और रोक भी सकते हैं. साथ ही ट्रैक भी बदल सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि, बोट के स्मार्ट रिंग से यूजर्स फोटो भी क्लिक और एप्लिकेशन नेविगेट भी कर सकते हैं. यह रिंग बोट रिंग एप्प के साथ काम करती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें