boAt ने अब नई boAt Storm Plus Smartwatch लॉन्च की है. नई वॉच स्क्वायर डायल के साथ आती है और इसमें सिलिकॉन, लेदर और मेटल स्ट्रैप के ऑप्शन मिलते हैं. नई स्मार्टवॉच में 1.78-इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, साथ ही इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस और ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट भी मिलता है. इसके अलावा, स्मार्टवॉच में कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी हैं. वॉच IP68 रेटिंग के साथ आती है और कंपनी का कहना है कि इसमें 7 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है. कितनी है कीमत और क्या है नई boAt Storm Plus वॉच में खास, चलिए डिटेल में जानते हैं सब कुछ.

boAt Storm Plus की भारत में कीमत और उपलब्धता

कीमत की बात करें तो boAt Storm Plus की कीमत 2299 रुपये है. स्मार्टवॉच खरीद के लिए जुलाई 29 से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगी. कलर ऑप्शन के लिए यह स्मार्टवॉच 4 कलर ऑप्शंस गनमेटल ग्रे,जेट ब्लैक, ओलिव ग्रीन और रोज पिंक में सिलिकॉन स्ट्रैप वैरिएंट में उपलब्ध है. वहीं, मेटैलिक स्ट्रैप वैरिएंट में दो कलर्स – मैटेलिक ब्लैक और मेटैलिक सिल्वर मिलते हैं. स्ट्रोम प्लस लेदर स्ट्रैप वैरिएंट में ब्राउन कलर में आती है.

boAt Storm Plus की खासियत

नई बोट स्टॉर्म प्लस वॉच में 1.78-इंच एमोलेड डिस्प्ले है. स्मार्टवॉच की स्क्रीन में 368×448 पिक्सेल रिजॉल्यूशन, ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट और 700 निट्स ब्राइटनेस है. स्मार्टवॉच में एक स्क्वायर शेप डायल है और इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस हैं. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए एक हाई क्वालिटी वाला माइक भी है. वॉच में क्विक डायल पैड मिलता है और इसमें 10 कॉन्टैक्ट तक सेव किए जा सकते हैं.

बैटरी बैकअप की बात करें तो इसमें 240mAh की बैटरी दी गई है जो कि सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ ऑफर करती है. हालांकि, ब्लूटूथ कॉलिंग एनेबल करने के बाद बैटरी लाइफ 2 दिन तक की रहती है. स्मार्टवॉच में कई काम के फीचर्स जैसे की कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल और फाइंड माय फोन भी दिए गए हैं.

कंपनी ने अभी हाल ही में लेटेस्ट हेल्थ और फिटनेस ट्रैकर स्मार्ट रिंग पेश की थी. यह इन्नोवेटिव डिवाइस स्लीक डिजाइन, सेरामिक और मेटल से बनी है. लुक के मामले में यह किसी भी लाइफस्टाइल में एक्सेसरीज की तरह आसानी से फिट हो सकती है. कंपनी के अनुसार, स्मार्ट रिंग काफी लाइटवेट और पहनने में काफी कम्फर्टेबल है.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें