boAt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच boAt Ultima Call को लॉन्च कर दिया है. ब्लूटूथ कॉलिंग क्षमता के साथ आने वाली स्मार्टवॉच में 1.83 इंच की HD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है. Ultima Call में स्लीक और स्क्वाअर डायल डिजाइन दिया है, जिसमें यूजर्स को सिलिकॉन और मैटेलिक स्ट्रैप्स का ऑप्शन मिलता है. यहां हम आपको boAt Ultima Call के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

कीमत

बोट ने अपनी इस लेटेस्ट ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच की कीमत 1699 रुपये तय की है. उपलब्धता की बात करें तो इस स्मार्टवॉच की बिक्री 19 जून से ग्राहकों के लिए अमेजन पर शुरू हो जाएगी. आप इस वॉच को ब्लैक, ब्लू, सिल्वर (मैटेलिक स्ट्रैप) और पिंक रंग में खरीद सकेंगे.

वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट

नई बोट अल्टिमा कॉल में 100+ कस्टमाइजेबल वॉच फेस का सपोर्ट मिलता है. इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट है, साथ ही इसमें हाई क्वालिटी के इन-बिल्ट माइक और डायल पैड की सुविधा भी मिलती है, ताकि आप चलते फिरते जेब से फोन निकाले बिना कॉलिंग का आनंद ले सकें. इस वॉच में आप 100 कॉन्टैक्ट भी सेव कर सकते हैं. इतना ही नहीं इसमें 700 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट भी दिया गया है. जिससे फिटनेस लवर्स अपनी परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए एक्टिविटीज का चुनाव कर सकते हैं. हेल्थ फीचर्स के लिए आपको इसमें हार्ट रेट और SpO2 ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.

बैटरी बैकअप की बात करें तो इसे एक बार के चार्ज में 7 दिनों तक यूज किया जा सकता है. इसके अलावा ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ इसे 2 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है. इस स्मार्टवॉच को IP68 रेटिंग दी गई है, जो इसकी पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करती है. यानि कि यह वॉच किसी भी मौसम में इजली इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को वैदर अपडेट्स, कैमरा कंट्रोल, अलार्म काउंटडाउन, लाइव क्रिकेट स्कोर, डू नॉट डिस्टर्ब मोड, फाइंड माय फोन , फंक्शन म्यूजिक कंट्रोल और स्टॉप वॉच का भी सपोर्ट दिया गया है.