BOAt भारत में ऑडियो सेगमेंट में एक काफी बड़ा प्लेयर बन गया है. कंपनी खासतौर पर इंडियन यूजर्स के लिए बजट सेगमेंट वाले ईयरफोन तैयार करती है, जो मार्केट में मौजूद दूसरे ईयरफोन के समान स्पेसिफिकेशंस के साथ आते हैं. हाल ही में boAt ने भारत में boAt Rockerz Trinity वायरलेस इयरफोन को पेश किया है. ये एक नेकबैंड डिजाइन वाले इयरफोन हैं, जिसमें 150 घंटे तक ऑडियो प्लेबैक मिलता है. यहां हम आपको boAt Rockerz Trinity के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं.

कीमत

Boat Rockerz ट्रिनिटी वायरलेस नेकबैंड को 1,499 रुपये की विशेष शुरुआती कीमत पेश किया गया है. आप इसे तीन कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, जस्ट ब्लू और कच्छ व्हाइट में उपलब्ध है. इस ईयरफोन को आप फ्लिपकार्ट, अमेजन और बोट की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते हैं. ये ईयरबड्स 1 साल की वारंटी के साथ आते हैं.

फीचर्स

नए वायरलेस नेकबैंड इयरफोन को काफी सारे यूजफुल फीचर्स के साथ तैयार किया गया है. इनमें HiFi DSP से लैस क्रिस्टल बायोनिक साउंड वाली एडवांस ऑडियो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इसमें हैवी बास का सपोर्ट भी मिलता है. कंपनी के मुताबिक, नए ईयरफोन लाइटवेट और इस्तेमाल करने में काफी फ्लैक्सिबल हैं. ये पोर्टेबल लुक में आते हैं. इनमें 220mAh की बैटरी मिलती है, जो सिंगल चार्ज में 150 घंटे तक का ऑडियो प्लेबैक भी ऑफर करते हैं. यह सिर्फ 10 मिनट की चार्जिंग (ASAP चार्ज टेक्नोलॉजी) के साथ 4 घंटे तक प्लेबैक प्रदान कर सकता है.