एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म एनिमल (Animal) में अपने नेगेटिव रोल के लिए काफी चर्चा में थे. वहीं, अब हाल ही में बॉबी देओल (Bobby Deol) ने लग्जरी कार Range Rover SUVs खरीद लिया है. उनकी इस लग्जरी कार की कीमत 2.95 करोड़ है.

बॉबी देओल का कार कलेक्शन

बता दें कि बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी लग्जरी कार Range Rover SUVs के साथ फोटोज खिचवाया है. इस दौरान वो ब्लैक टीशर्ट और कार्गो पहने में कूल लुक में नजर आए हैं. इसके साथ उन्होंने ब्लैक कैप और चश्मा लगाया था. बॉबी देओल (Bobby Deol) के पास कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास रेंज रोवर स्पोर्ट, लैंड रोवर फ्रीलैंडर 2, रैंज रोवर वोग और मर्सिडीज बेंज एस क्लास है.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

बॉबी देओल (Bobby Deol) की फिल्में और वेब सीरीज इस समय खुब पसंद किया जा रहा हैं. वेब सीरीज आश्रम के सभी पार्ट में उनकी एक्टिंग को फैंस ने पसंद किया है. फिल्म Kanguva में भी बॉबी देओल (Bobby Deol) को पसंद किया गया था. डाकू महाराज में भी उनके रोल को सराहा गया.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इन फिल्मों में दिखेंगे बॉबी देओल

बता दें कि बॉबी देओल (Bobby Deol) के हाथ में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. वो अब तेलुगू फिल्म Hari Hara Veera Mallu: Part 1 – Sword vs Spirit में नजर आने वाले हैं. फिल्म में वो औरंगजेब के रोल में होंगे. वो अल्फा में भी दिखें. अल्फा में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग जारी है. इसके अलावा वो Jana Nayagan में दिखेंगे. ये तमिल फिल्म है. फिल्म की शूटिंग जारी है.