फिल्म ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ (The Bads Of Bollywood) के कारण एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म एनिमल के बाद से उनके करियर ने फिर से उड़ान भर लिया है. एक वक्त था, जब उनका करियर खत्म होने के कगार पर पहुंच गया, तब वह शराब के एडिक्शन का शिकार हो गए थे. वहीं, अब हाल ही में एक्टर ने इसपर खुलकर बात किया है.

करियर में असफलता के कारण शराब पीने लगे बॉबी

बता दें कि हाल ही में राज शमानी (Raj Shamani) के पॉडकास्ट पर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने अपनी शराब की लत के बारे में बात करते हुए कहा- ‘मैंने बहुत पीना शुरू कर दिया, बिना यह समझे कि शराब मेरे साथ क्या कर रही है. मैं दुनिया को मेरी क्षमता को न पहचानने का दोष देता रहा. मुझे दूसरे एक्टर्स से जलन होती थी, लेकिन यह नहीं सोचता था कि वे सफल क्यों हो रहे हैं. लोग उन्हें इसलिए पसंद कर रहे थे क्योंकि वे कड़ी मेहनत कर रहे थे. सलमान खान और शाहरुख खान अपने कॉन्फिडेंस और कड़ी मेहनत की वजह से ही आज टॉप पर हैं.’

Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …

इस पॉडकास्ट में बॉबी देओल (Bobby Deol) कहते हैं- ‘आप यह मानने लगते हैं कि आप बेकार हैं, यह बात आपको निराश कर देती है. क्योंकि मैं बहुत भावुक हूं, शराब ने मुझे और कमजोर कर दिया. उस समय शराब ही मेरा एकमात्र सहारा थी. मैं रोज पीता था, लेकिन जब भी पीता था, तो मेरा परिवार मुझसे डर जाता था. मैं घर पर ही रहता था और एक दिन मैंने अपने बेटे को अपनी पत्नी से कहते सुना, ‘मां आप रोज काम पर जाती हो, लेकिन पापा घर पर ही रहते हैं.’ इस बात ने सब कुछ बदल दिया. मैं इस बात को बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था. सोचने लगा कि मैं कैसा पिता बन रहा था?’

Read More – Bigg Boss 19 : वीकेंड के वार में Farah Khan ने लगाई Kunika की क्लास, एक्ट्रेस को कहा कंट्रोल फ्रीक …

एक साल पहले छोड़ दी शराब

एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) ने कहा- ‘शराब आपके दिमाग को खराब कर देती है. आपको पता ही नहीं चलता कि आप क्या कह रहे हैं. यह सिर्फ गुस्सा है. लोग सोचते हैं कि शराब लोगों से सच बुलवाती है, लेकिन यह सच नहीं है, यह आपके अंदर का दर्द है जो बाहर आ रहा है. लेकिन आपके सबसे करीबी लोग इसका खामियाजा भुगतते हैं, उन्हें इसे सहना पड़ता है. मैंने आखिरकार शराब पीना छोड़ दिया, एक साल से ज्यादा हो गया है.’