फिल्म ‘गदर’ की सकीना और तारा के प्यार की कहानी सभी जानते हैं. इसके पहले पार्ट ने आज तक लोगों में अपनी यादों को ताजा रखा है. ‘गदर 2’ की रिलीज के पहले सनी देओल और अमीषा पटेल इस फिल्म के प्रमोशन के लिए ‘द कपिल शर्मा शो’ से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें अमीषा ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. यह किस्सा सनी के भाई Bobby Deol और अमीषा पटेल से जुड़ा हुआ है.

अमीषा पटेल ने हाल ही में एक गजब का वाकिया बताया, जिसमें लोगों ने Bobby Deol को अमीषा पटेल को हाथ लगाने पर आपत्ति कर दी. इतना ही नहीं गले लगने वक्त तो लोगों ने उनके रिश्ते की भी याद दिला दी. Read More – Boult Crown : 1500 रुपए में मिलेगा Apple Watch Ultra जैसी Smartwatch, देसी कंपनी लाई धांसू वॉच …

एक्ट्रेस ने बताया कि जब वह Bobby Deol के साथ एक फिल्म की शूटिंग कर रही थी, तो वहां पर मौजूद लोग एक्टर पर चिल्ला पड़े थे. ‘मैं सनी देओल भाई बॉबी के साथ हमराज की शूटिंग कर रही थी। वहां पर बहुत क्राउड था. ऊपर से लोग हमें देख रहे थे. जैसे ही बॉबी जी ने मुझे गले लगाया, तो लोग चिल्ला पड़े लोग बोले छोड़ इसको, ये तो तेरी भाई की अमानत है. तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है….. यह सीन क्रिएट करने में उन्हें भी काफी परेशानी हुई.

https://youtu.be/YC_pwvS7JxY

बता दें अमीषा पटेल की हमराज मूवी ‘गदर’ 2001 के बाद सिनेमाघरों रिलीज हुई थी और यही कारण है दर्शक सकीना और तारा के केरेक्टर को भुला नहीं पाए थे. Read More – 31 जुलाई से पहले कर लें आवेदन, सरकार की इस योजना के तहत मिलेगा फसल का मुआवजा …

लगातार बटोर रहीं सुर्खियां

अमीषा पटेल इन दिनों लगातार सुर्खियों में रहने के लिए एक के बाद एक ऐसी कुछ कुछ चीजें कर रही हैं जो उन्हें लाइम लाइट में रखे हुए है. पहले उन्होंने मेकर्स को लेकर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी, जिसमें यह साबित हो गया कि शूटिंग के दौरान उन्होंने अच्छी व्यवस्था नहीं कर पाई थी. इसके बाद उनका खुद का एक ऐसा कोर्ट के सामने आकर खड़ा हुआ जिसके लिए उन्हें कोर्ट में हाजिरी लगानी पड़ी. इस समय भी अमीषा पटेल अपने मुंह को छुपाकर कोर्ट पहुंची थी, जिसके बाद उनकी फोटो काफी वायरल हुई थी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें