Bodh Gaya Temple: बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर को एक बार फिर से उड़ाने की धमकी मिली है. जिसके बाद मंदिर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मंदिर को बम से उड़ाने की यह धमकी एक पत्र के जरिए मंदिर प्रबंधन को मिली है. धमकी मिलने के बाद तीन बिहार, दिल्ली और झारखंड राज्यों की पुलिस एक्टिव हो गई और आरोपी की पहचान करने में जुट गई है. वहीं, गया पुलिस की एक टीम धनबाद पहुंचकर प्रिंस खान के घर की तलाशी ली है.
धनबाद पहुंची गया पुलिस की टीम
पुलिस ने बताया कि, मंदिर को यह धमकी झारखंड के वासेपुर का कुख्यात अपराधी प्रिंस खान ने दी है. वहीं, गया पुलिस की एक टीम धनबाद पहुंचकर प्रिंस खान के घर की तलाशी भी ली है. वहीं, प्रिंस के दुबई में छिपे होने की खबर है. मामले में ISI का भी ज़िक्र है.
जानकारी के मुताबिक धनबाद के प्रिंस खान के नाम से बीटीएमसी को 4 दिन पूर्व उड़ाने की धमकी भरा लेटर आया था. धमकी भरा लेटर के मिलने के बाद महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हालाँकि इस मामले को लेकर कोई भी अधिकारी बोलने से परहेज कर रहे हैं.
कौन हैं प्रिंस खान?
बता दें कि प्रिंस खान धनबाद और बोकारो के कारोबारियों को धमकाकर रंगदारी मांगने का काम करता था. उस पर जमीन कारोबारी नन्हे की हत्या का आरोप है. कई मामलों में वांछित धनबाद पुलिस को उसकी तलाश ही. भारत सरकार के सूत्रों के मुताबिक आखिरी बार प्रिंस खान दुबई में देखा गया था. जिसके बाद धनबाद पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करवाया और उसका पासपोर्ट भी रद्द कर दिया. भारत सरकार उसके प्रत्यर्पण की कोशिशें कर रही हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें