रायपुर. प्रदेश में 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान किया गया था. जिसमें 4 नगर पालिका निगम, 5 नगर पालिका परिषद् और 6 नगर पंचायत में मतों की गणना आज की जाएगी. मतगणना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है. सभी मतगणना केंद्रों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बता दें कि 4 नगर पालिका निगम भिलाई, भिलाई-चरौदा, रिसाली, बीरगांव. 5 नगर पालिका परिषद् बैकुंठपुर, शिवपुर चरचा, सांरगढ़, जामुल, खैरागढ़ और 6 नगर पंचायत प्रेमनगर, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़, भोपालपटटनम और मारो में आम चुनाव के लिए 20 दिसंबर को मतदान किया गया था. जिसके नतीजे आज घोषित किये जाएंगे.
इसके अलावा नगर पालिका निगम रायगढ़ के वार्ड क्रमांक 5 और 25, बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 29, राजनांदगांव के वार्ड क्रमांक 17, नगरपालिका परिषद गोबरा नवापारा के वार्ड क्रमांक 14, बेमेतरा के वार्ड क्रमांक 5 और 11, कोण्डागांव के वार्ड क्रमांक 12, नगर पंचायत उतई के वार्ड क्रमांक 5, भानुप्रतापपुर के वार्ड क्रमांक 9, बसना के वार्ड क्रमांक 9, आमदी के वार्ड क्रमांक 14, कुरुद के वार्ड क्रमांक 1, मगरलोड के वार्ड क्रमांक 11 और थानखम्हरिया वार्ड क्रमांक 11 में उपचुनाव किया गया था. जिसके मतों की गिनती भी आज की जाएगी.
जानिए, किस निकाय की मतगणना कहां होगी
भिलाई निगम
भिलाई में कल्याण कॉलेज, सेक्टर -7 में मतगणना होगी.
70 वार्डों में हुए चुनाव.
भिलाई में मेयर का पद अनारक्षित है.
463 मतदान केंद्रों की संख्या.
रिसाली निगम
रिसाली में शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना होगी.
40 वार्डों में हुए हैं चुनाव.
रिसाली निगम में मेयर का पद ओबीसी महिला आरक्षित है.
122 मतदान केंद्र में हुआ है मतदान.
भिलाई-3 चरोदा निगम
भिलाई-3 चरोदा में स्व. खूबचंद बघेल महाविद्यालय में मतगणना होगी.
40 वार्डों में हुए हैं चुनाव.
मेयर पद का आरक्षण एससी है.
112 मतदान केंद्रों में हुआ मतदान.
बीरगांव निगम
बाीरगांव में आडवाणी हायर सेकेंडरी स्कूल में मतगणना होगी.
70 वार्डों में हुए हैं चुनाव.
95 मतदान केंद्रों में हुआ मतदान.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक