शब्बीर अहमद, भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए कल यानि बुधवार को मतदान होगा। दूसरे चरण में 43 जिलों के 214 नगरीय निकायों में 13 जुलाई को मतदान है। इनमें 5 नगर निगम, 40 नगर पालिका और 169 नगर परिषद में वोटिंग है।
निकाय चुनाव के दूसरे चरण में 49 लाख 9 हजार 880 वोटर मतदान करेंगे। 6 हजार 829 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें से 1627 मतदान केंद्र संवेदनशील है। इस चरण का रिजल्ट 20 जुलाई को आएगा। मतदान को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारियां पूरी हो गई है।
वहीं बारिश को लेकर भी जिला निर्वाचन अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। वहीं बारिश के चलते एक मतदान केन्द्र में बदलाव किया गया है। सीहोर के नसरुल्लागंज के वार्ड क्रमांक 5 के मतदान केन्द्र 8 को चेंज किया गया है।
दूसरे चरण में पांच नगर निगम के महापौर के लिए वोटिंग होगी। रीवा, कटनी, मुरैना, रतलाम और देवास नगर निगम में चुनाव हैं। मुरैना में बीजेपी प्रत्याशी मीना जाटव और कांग्रेस प्रत्याशी शारदा सोलंकी के बीच टक्कर है। रीवा में बीजेपी प्रत्याशी प्रबोध व्यास और कांग्रेस के अजय मिश्रा बाबा के बीच मुकाबला है।वहीं रतलाम में बीजेपी के प्रहलाद पटेल और कांग्रेस के मयंक जाट के बीच टक्कर है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक