सोहराब आलम/मोतिहारी. मोतिहारी के चकिया अनुमंडल के कल्याणपुर थाना इलाके में वृंदावन चौड़ के पास तीन महिलाओं का सड़ी-गली हालत में शव मिलने से इलाके में दहश्त फैल गया है। वहीं, कल्याणपुर और चकिया थाने की पुलिस की भी परेशानी बढ़ गई है, क्योंकि मामला दोनों थाने का है। कल्याणपुर थाना इस मामले की जांच कर रही है।

चर्चा का विषय बनी सड़ी-गली लाश

तीनों महिलाओं का शव एक साथ मिलना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह कयास लगाया जा रहा है कि या तो किसी ने इनकी हत्या कर उनके शव को फेंक दिया है। या फिर डूबकर तीनों की मौत हो गई होगी। अगर शव को दफनाया गया है तो एक साथ तीनों को किसने दफनाया?

खास बात यह है कि यह इलाका निचला इलाका है, जहां पर लगभग सात आठ महीने जल जमाव जैसी स्थिति रहती है। वैसे स्थिति में यहां पर शव को दफनाया जाना या डूब जाना भी एक अनसुलझा पहलू है, जिसे पुलिस को सुलझाना होगा। एसडीपीओ रंजन कुमार ने कहा कि, यह बड़ा मामला है। तीन महिला के सड़े- गले शव मिले हैं। वैसे स्थिति में शव को मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और एफएसएल की टीम भी मामले की पूरी जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक ने पीट-पीटकर दो लोगों को उतारा मौत के घाट, फिर गुस्साई भीड़ ने कर दी उसकी हत्या