Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां बूढ़ी गंडक नदी में एक बोरे में महिला और उसके 3 बच्चों की लाश मिली है। नदी में चार शव मिलने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मृतक महिला और उसके तीनों बच्चें बीते 10 जनवरी से गायब बताए जा रहे थे। पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के चंदवारा पुल के पास की है।
दरअसल आज गुरुवार की दोपहर नदी के पास मौजूद लोगों की नजर नदी में तैरते हुए एक बोरे पर पड़ी, जिसमें से तेज गंध आ रही थी, जब लोगों ने बोरे को बाहर निकाला तो अंदर का नजारा देख वहां मौजूद लोगों के होश उड़ गए। बोरे में महिला और उसके तीन बच्चों का शव बंद पड़ा हुआ था। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर FSL की टीम को भी जांच के लिए बुलाया। पुलिस को शक है कि किसी ने इनकी हत्या कर शवों को बोरे में बंद कर नदी में फेंक दिया है। सिटी एसपी मोहिबुल्लाह अंसारी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की है।
पूरा मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी गांव से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है, जहां एक ऑटो चालक की पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ 10 जनवरी से लापता थी। बताया जा रहा है कि पति के काम पर जाने के दौरान मृतक महिला अपने बच्चों के साथ घर से निकली थी। लेकिन वह फिर घर नहीं लौटी। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन भी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। जिसके बाद अहियापुर थाने में परिजनों की ओर से उसकी गुमशुदगी का रिपोर्ट भी दर्ज कराया गया था।
ये भी पढ़ें- ऑर्केस्ट्रा डांसर गैंगरेप केस में 2 और आरोपी गिरफ्तार, महिला मास्टरमाइंड बेबी बेनकाब
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें


