Bihar Crime: बिहार के पूर्वी चंपारण में आज मंगलवार को उस समय हंडकंप मच गया, जब जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बौधा सरेह में ग्रामीणों ने एक पेड़ से युवक और युवती के शवों को लटकते हुए देखा। युवक-युवती के शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में सनसनी की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह जब बौधा गांव के लोग खेतों की तरफ गए, तो उनकी नजर पेड़ पर लटकते दो शवों पर पड़ी। देखते ही देखते ही यह खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारा और उन्हें अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना को लेकर सदर-वन के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) दिलीप कुमार ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम संबंधों के कारण हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।

आशंका जताई जा रही है कि मृतक युवक-युवती पास के ही हरसिद्धि थानाक्षेत्र के पानापुर के निवासी थे, जो कल सोमवार शाम से ही लापता थे। पुलिस फिलहाल उनकी पहचान की पुष्टि करने और मौत के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है।

ये भी पढ़ें- Bihar Crime: सहरसा में बेखौफ बदमाशों के हौसले बुलंद, जमीन विवाद में युवक को घर से बाहर खींचकर मारी गोली