अनिल सक्सेना, रायसेन. जिले के गैरतगंज तहसील के एक गांव में दो बच्चे के शव कुएं में मिलने से गांव में मातम पसर गया है. दोनों बच्चे दो दिन से लापता थे. उनके परिजन दो दिनों से खोजबीन में लगे थे, तभी आज सुबह दोनों के शव कुएं में मिलने की दु:खद सूचना मिली.

गैरतगंज तहसील के ग्राम सर्रा में दो दिन पूर्व गायब हुए दो बच्चों के शव शुक्रवार को ग्राम के पास दो अलग अलग खेतों में स्थित कुओं में मिले. दोनों ही बच्चे दो दिन पहले बिना बताए घर से चले गए थे. परिजनों ने उनकी गुमशुजगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस एवं परिजन उनकी खोजबीन में लगे हुए थे.

जानकारी के मुताबिक ग्राम सर्रा निवासी अरविंद यादव पिता फूल सिंह 19 वर्ष एवं तनिश यादव पिता रमेश यादव 14 वर्ष घर से 21 अप्रैल की रात 8 बजे कही चले गए थे. देर रात तक वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने पुलिस को गुमशुजगी की सूचना दी.इसके बाद रिश्तेदारों के अलावा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों, जंगलों में भी खोजबीन की गई. दो दिनों तक उनका कोई पता नहीं चल सका.

दो अलग-अलग कुएं में मिले शव
आज 23 अप्रैल की सुबह 10 बजे करीब ग्राम के ही कुछ लोगों ने खेतों के कुओं में दोनों शवों को तैरता देखा. इसके बाद परिजनों एवं पुलिस को सूचना दी. बाद में पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकालकर पंचनामा तैयार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए गैरतगंज अस्पताल भेजा गया. वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.