संदीप शर्मा, विदिशा। डैम में कल नहाने गए तीन किशोर गहरे पानी में डूब गए थे। तीनों में से दो किशोर का शव मिल गया है, वहीं तीसरे किशोर की तलाश जारी है। भोपाल से आई एनडीआरएफ टीम की ओर से रेस्क्यू जारी है।

जानकारी के अनुसार शहर के तीन युवक उदयगिरि के पीछे नदी के डैम में नहाने उतर गए थे। तीनों घर से मेला देखने जाने के बहाने वहां पहुंचे थे। डैम में डूबने की खबर के बाद लगातार उनकी तलाश की जा रही है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव द्वारा भोपाल से एनडीआरएफ की टीम को भी सर्चिंग के लिए बुलाया गया।रविवार देर शाम को अंधेरा होने के कारण खोज बंद कर दी गई थी। सोमवार सुबह फिर सर्चिंग शुरू की गई। सुबह खोजबीन के बाद दो युवकों के शव को बरामद कर लिया गया।


Read More : MP Assembly: सदन में गूंजा आदिवासी छात्रों, आतंकी और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का मुद्दा, ऑर्गेनिक फार्मिंग में हुआ 74 करोड़ का घोटाला!

बताया गया कि विशेष श्रीवास्तव निवासी पुरनपुरा और आशीष लखेरा निवासी तलैया मोहल्ला के शव बरामद किए जा चुके हैं। एक अन्य युवक पुरनपुर निवासी सक्षम विश्वकर्मा की तलाश की जा रही है। एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर राजेश मीणा ने बताया कि तलाश जारी है। वहीं सक्षम के मामा का कहना है कि बच्चे मेला देखने की कहकर निकले थे और लौट नहीं। यहां डैम के किनारे उनके कपड़े मिलने के बाद खोजबीन शुरू की गई थी।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus