रायपुर। बॉडी बिल्डर संदीप सिंह ठाकुर की मौत के मामले में स्टेरॉयड युक्त दवाई और इंजेक्शन देने के मामले में पुलिस ने फरार आरोपी निलेश परमार को गिरफ्तार कर लिया है।

मामला 9 नवंबर साल 2019 का है बॉडी बिल्डर संदीप की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बेटे की तबीयत बिगड़ने पर पिता ने इस मामले में आजाद चौक थाने में शिकायत दर्ज कराई। पिता ने पुलिस में शिकायत की थी कि कुछ युवकों ने जानबूझकर उनके बेटे को नशीले इंजेक्शन और दवाईयों का ओवर डोज दिया था कि वह इनके इस्तेमाल से बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन बन जाएगा।

निलेश परमार

16 दिनों तक जिंदगी मौत के बीच संघर्ष करते हुए संदीप सिंह ठाकुर ने दम तोड़ दिया। मामले में पुलिस ने जांच के बाद सुमित राय चौधरी और मुबई के सप्लायर निलेश परमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था। जिसमें कि एक आरोपी सुमित राय चौधरी की गिरफ्तारी हो गई थी लेकिन महाराष्ट्र के मुंबई में रहने वाला दूसरा आरोपी निलेश परमार घटना के बाद से फरार था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली।

आपको बता दें बता दें कि संदीप दो बार मिस्टर छत्तीसगढ़ और एक बार मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन भी रहा था।