रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सपरिवार कोंडागांव के भेलवापदर वार्ड क्र.12 के पोलिंग बूथ में मतदान किया. उन्होंने कहा कि शत-प्रतिशत निकाय चुनाव में कांग्रेस की जीत होगी. जिस तरह विधानसभा में बंफर जीत मिली थी उसी तरह निकाय चुनाव में भी बड़ी जीत मिलेगी.
रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने अपने पूरे परिवार के साथ शहीद हेमू कल्याणी वार्ड क्रं. 28 के मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान का प्रयोग किया. विधायक जुनेजा ने कहा कि हमारी सरकार के एक साल के कामकाज पर जनता मुहर लगाएगी और 15 साल में भ्र्ष्टाचार करने वाले लोगों को बाहर का रास्ता दिखाएगी. बैलेट पेपर से कोई दिक्कत लोगों को नहीं हो रही है. ईवीएम इलेक्ट्रॉनिक मशीन है उसमें दिक्कत होती थी. ज्यादातर वार्डो में कांग्रेस के प्रत्याशी जीतकर आएंगे. पूरा विश्वास है इस बार भी कांग्रेस का महापौर होगा.
इसके साथ ही प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने रायपुर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 9 भीमराव अंबेडकर वार्ड के मतदान क्र. 107 में सपरिवार वोट किया.
कांग्रेस नेत्री किरणमय नायक ने बूथ न. 17 पर मतदान किया.