आदित्य मिश्रा, अमेठी. जामो थाना क्षेत्र के पूरा कलंदर अचलपुर गांव में एक युवक का शव बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता हुआ मिला. मृतक की पहचान 20 वर्षीय अमरेंद्र पासी के रूप में हुई है. जो पिछले दो महीने से देहरादून में एक दुकान पर काम कर रहा था. सोमवार को वह घर लौट रहा था.
परिजनों ने हत्या का संदेह जताते हुए बताया कि अमरेंद्र के दुकान मालिक ने उस पर चोरी का झूठा आरोप लगाया था. उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया था. परिजनों का आरोप है कि इस घटना के कारण अमरेंद्र पर गंभीर मानसिक दबाव बना. जिसके चलते उसकी मौत हुई.
इसे भी पढ़ें : ‘न बात करता है और न संबंध बनाता है’… शादी के 1 साल बाद भी दूल्हे ने नहीं मनाई सुहागरात, फिर दुल्हन ने…
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें